#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए दूसरे चरण के तहत प्रक्रिया जारी है। सीईटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सीईटी-बीएड-2023 की प्रवेश परीक्षा में सफल अंपजीकृत अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अगले चरण में नामांकन के लिए दिनांक 09.06.2023 से 11.06.2023 तक विशेष पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी सीईटी-बीएड के पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के प्रश्चात अगले चरण की नामांकन प्रक्रिया के लिए अधिसूचना एवं रिक्त स्थानों की सूची दिनांक 13.06.2023 को प्रदर्शित की जाएगी। नामांकन और पंजीकरण में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे कार्यालय अवधि में हेल्फलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और ईमेल helpdeskcetbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।