#MNN@24X7 दरभंगा। पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की जयंती गुरुवार को सीएम साइंस काॅलेज में मनाई गई। प्रधानाचार्य कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने ललित बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने में स्व ललित नारायण मिश्र के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ललित बाबू देश के लोकप्रिय नेताओं में से एक थे। मिथिला के विकास में उनके द्वारा किये गये योगदान को मिथिलावासी कभी भूला नहीं सकते हैं। उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व का प्रभाव सिर्फ मिथिला में ही नहीं, देश-विदेश में भी फैला हुआ था।
उन्होंने ललित बाबू को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मिथिलावासियों की चिर प्रतीक्षित मांग का समर्थन करते हुए कहा कि ललित बाबू भारत रत्न सम्मान पाने का वाजिब हकदार हैं।
मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ सत्येन्द्र कुमार झा ने कहा कि भारत के पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा द्वारा समूचे उत्तर बिहार में किया गया काम अभूतपूर्व है। उनकी कमी वर्तमान समय में निश्चित रूप से काफी खलती है।
कार्यक्रम में डा सुजीत कुमार चौधरी, डा अभय सिंह, डा वीडी त्रिपाठी, डा अजय कुमार ठाकुर,डा रश्मि रेखा, डा सुषमा रानी, डा निधि झा, शिवशंकर झा, प्रवीण कुमार झा, चेतकर झा, जयकांत कामती, राधेश्याम झा, अनुपम कुमार झा, अनुराधा कुमारी, जरीना खातून, चन्द्र कांत चौधरी, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, दिलीप मंडल, आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।