#MNN@24X7 आज दिनांक 16 नवंबर को विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा आयोजित “सामाजिक विज्ञान शोध में एसपीएसएस की उपयोगिता” पर राष्ट्रीय कार्यशाला के अंतिम दिन के प्रथम तकनीकी सत्र में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ध्रुव कुमार के द्वारा t ratio, वन वे ANOVA, regression के विशलेषण spss के माध्यम से करने के तरीके बताये।
दूसरे तकनीकी सत्र में प्रो आर बी एन सिन्हा, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के द्वारा कारक विश्लेषण करने के तरीके पर विस्तृत व्याख्यान दिया समापन सत्र में माननीय प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा मुख्य अतिथि एवं प्रोफेसर जितेंद्र नारायण संघ का अध्यक्ष सामाजिक विज्ञान उपस्थित हुए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ध्रुव कुमार के द्वारा प्रति कुलपति महोदय को पाग चादर एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया एवं संघ का अध्यक्ष का सम्मान प्रोफेसर अनीस अहमद के द्वारा किया गया।
प्रति कुलपति के ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सामाजिक विज्ञान किशोर में शोध कार्य की जटिलता पर विस्तृत चर्चा की एवं कार्यशाला के सफल आयोजन कराने के लिए विभागाध्यक्ष समेत पूरे विभाग को धन्यवाद दिया एवं आशा व्यक्त की कि प्रतिभागियों ने इसका लाभ अवश्य उठाया होगा धन्यवाद ज्ञापन डॉ आभा रानी सिन्हा ने दिया मंच संचालन डॉक्टर लव कुमार सिंह एपीएसएम कॉलेज बरौनी के द्वारा किया गया। समापन सत्र में डॉक्टर आभा रानी सिन्हा, डॉ जिया हैदर एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थिति थे।
17 Nov 2022