#MNN24X7 दरभंगा, 29 मई, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेन्टर, दरभंगा के माध्यम से अवर प्रादेशिक नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेन्टर, दरभंगा में MANOASHA FOUNDATION (AXIS TRAINING CENTER) द्वारा 31 मई 2023 (बुधवार) को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 03:00 बजे अपराह्न तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने कहा कि यह ब्रांच रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया), ग्रुप रिलेशनशिप ऑफीसर (आईडीएफसीसी) बैंक, ट्रेनी क्रेडिट ऑफीसर(सिन्धुजा माइक्रो क्रेडिट),फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव(पे-एटी.एम) के कुल 195 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा।
जिसमें अभ्यर्थी की योग्यता मैट्रिक से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण अनुभव प्राप्त अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष पदानुसार निर्धारित है, कंपनी द्वारा अभ्यर्थी को प्रतिमाह 12000 से 18000 रुपये (पदानुसार) दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को मधुबनी एवं संपूर्ण बिहार में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी वांछित अभ्यर्थी उक्त जॉब कैम्प अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।