28 फरवरी को किया जायेगा अभाविप का छात्र सम्मेलन।
#MNN@24X7 दरभंगा। दिनांक 23 फरवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा कार्यालय पर जिला सम्मेलन एवं अन्य आगामी कार्ययोजना को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित गया इस बैठक मे आगामी 27 फरवरी को होने वाले छात्र सम्मेलन को अपरिहार्य कारणों से 28 फरवरी को आयोजित किया जाना तय किया गया।
इस प्रेस वार्ता में प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे होने पर संपूर्ण देश में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में दरभंगा में भी 28 को जिला सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें अभाविप के राष्ट्रिय महामंत्री याग्वलक्य शुक्ला उपस्थित रहेंगे।
वहीं विभाग सह संयोजक राहुल सिंह ने कहा की अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्र हित, समाज हित, एवं राष्ट्र हित में अनवरत कार्य करती है। इसी कड़ी में स्थानीय समस्याओं के समाधान का कार्य जिला सम्मेलन के माध्यम से होगा।
नगर सह मंत्री अमित शुक्ला ने कहा कि छात्र सम्मेलन के माध्यम से छात्रों के बीच राष्ट्रवाद के अलख को जगाया जायेगा।