MNN24X7 दरभंगा शहर के सार्वजनिक धर्मपुर दुर्गा मंदिर लक्ष्मीसागर में बुधवार से श्रीमद्भागवत नवाह कथा ज्ञान यज्ञ (संगीतमय) का भव्य शुभारंभ किया गया। यहां कथावाचक के रूप में चैतन्य कुटी वृन्दावन से आचार्य हेमचंद्र ठाकुर जी अपनी टीम के साथ पधारे हुए हैं। विश्व के़ कल्याण हेतु समस्त मुहल्लावासियों के सहयोग से यहां यह धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया है। चार जनवरी से शुरू हुए इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन आगामी दस जनवरी को किया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सदस्य एवं पुर्व आर्मी शंभू कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक पूजा एवं परायण का कार्यक्रम रखा गया है जबकि अपराह्न तीन बजे से सात बजे तक कथा वाचन होगा।

Web development Darbhanga