#MNN@24X7 दरभंगा, कल दिनांक 4 मार्च को 12 बजे दिन मे आगामी होली एवं शब ए बारात पर्व को लेकर नगर थाना प्रागंण मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर एच एन सिंह पु नि सह थानाध्यक्ष नगर, अंचलाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर,अखिलेश कुमार प्रभारी शुभंकर पुर टी ओ पी, मनीष कुमार सहायक थानाध्यक्ष नगर. वार्ड पार्षद अजय जालान, नवीन सिन्हा, मो चांद सहित 50 लोग सम्मिलित हुये।

इस अवसर उन्होंने कहा कि होलिका दहन, होली, एवं शब ए बारात के अवसर पर शांति पूर्वक दोनों समुदायों के लोग अपना-अपना पर्व मनायेंगे। प्रशासन ट्रिपल मोटर साईकिल चालक, डी जे बजाने वालो, राहगीरों एवं महिलाओं के साथ वदसलूकी करने वालों के साथ कड़ाई से निपटेगी।शांति समिति के लोग पुलिस के सहयोग मे भ्रमण शील रहेगे।साथ ही पुलिस गश्ती भी 24 घंटे क्षेत्रों मे रहेगी।

Web development Darbhanga