पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की बलिदानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता… विद्यार्थी परिषद
#MNN@24X7 आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्थित चौरंगी से कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि दी गई।
विभाग सह संयोजक राहुल सिंह ने कहा देश की रक्षा के लिए अमर जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों पर पूरे देश को गर्व है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुणाल गुलता ने कहा कि कभी न भुलाये जा सकने वाले इस बलिदान की हर बरसी हम सभी की राष्ट्रपरायणता को कहीं अधिक सुदृण करेगी, एक कृतज्ञ राष्ट्र आज अपने सभी वीरों व उनके परिवारों के साथ खड़ा है।
लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा की देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले जांबाज को नमन करते है।
नगर कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुंदन ने कहा की जवानों पर पूरे देश को गर्व है पुलवामा में हमारे देश के जांबाज जवानों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में शहीद हुए CRPF के वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि।
नगर सह मंत्री अमित शुक्ला एवम शोध प्रमुख वागीश झा ने कहा की हमारे वीर जवानों का सर्वोच्च बलिदान देश की स्मृतियों में सदैव अमर रहेगा ,महान हुटात्माओं को शत शत नमन।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर लॉ कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार, नरेंद्र कुमार ,विवेक कुमार, प्रेम आनंद शुभम कुमार चौधरी, , मनोज कुमार, दीपक कुमार,नगर कार्यकारिणी प्रियांशु चौधरी बलराम झा, आनंद कुमार मिश्र, प्रियांशु आनंद, केशव नारायण मिश्र, कृष्ण कुमार झा, रौशन नायक सोनू यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।