#MNN@24X7 दरभंगा। जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज द्वारा बताया गया कि निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त पत्र के निदेशालोक में “मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना” अन्तर्गत दीर्घकालीन अनुरक्षण के तहत पेयजल योजनाओं में लघु मरम्मति कार्य हेतु प्रखण्ड स्तरीय अनुश्रवण एजेंसी का चयन किया जाना है।
    
उन्होंने कहा कि इस हेतु विभाग द्वारा विभागीय वेबसाइट http://neernischay.bgsys.co.in पर एजेंसियों द्वारा आवेदन दिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार आवेदकों में से पात्र एजेंसी का चयन जिला स्तर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजात एवं साक्षात्कार के माध्यम से संयुक्त रूप से किया जाना है। दिनांक 26 जनवरी 2023 तक आवेदित मामलों को चतुर्थ चरण में सूचीबद्ध किया जाना है।
    
उक्त के आलोक में 26 जनवरी 2023 तक आवेदित एजेंसियों के कागजात जाँच एवं साक्षात्कार हेतु निम्नवत कार्यक्रम निर्धारित किया गया है :- 27 जनवरी 2023(शुक्रवार) को पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक बहादुरपुर, सदर, केवटी, बहेड़ी, सिंहवाड़ा, जाले, बिरौल, हायाघाट एवं मनीगाछी प्रखण्डों का जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, दरभंगा में कागजात जाँच एवं साक्षात्कार किया जाएगा।
     
इसके साथ 28 दिसम्बर 2023(शनिवार) को पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक अलीनगर, कुशेश्वरस्थान, घनश्यामपुर, हनुमाननगर, किरतपुर,बेनीपुर, गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं तारडीह प्रखण्डों का जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, दरभंगा में कागजात जाँच एवं साक्षात्कार किया जाएगा।
     
साक्षात्कार हेतु आवेदित एजेंसियों के निम्न कागजात की जाँच की जाएगी – एजेंसी का नाम एवं पूर्ण स्थायी पता, मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आई.टी, आधार कार्ड, पेनकार्ड, जी.एस.टी.आई.एन. नम्बर, बैंक एकाउंट नम्बर (आई.एफ.एस.सी. कोड के साथ), जल-नल कार्य अनुभव प्रमाण पत्र की जाँच की जाएगी।
    
इसके साथ ही एजेंसी द्वारा कुशल मानवबल (पलम्बर, इलेक्टिशियन, राज मिस्त्री, फीटर, वेल्डर, मैकेनिक एवं मजदूर) का नाम एवं पता युक्त शपथ पत्र साक्षात्कार के समय जमा करना होगा।

Web development Darbhanga