#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी ने बिहार में विकास किया या नहीं, महंगाई कम हुई या नहीं, बिहार के लड़कों को रोजगार मिल या नहीं इन सब बात को थोड़ी देर के लिए भूल भी जाए, तो क्या मोदी जी ने बिहार के लिए एक भी बैठक की?

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं आपको चुनौती देता हूँ कि, मोदी जी पिछले 9 सालों से प्रधानमंत्री है, यदि 9 सालों मे मोदी जी ने बिहार के लिए कोई एक बैठक की हो तो आप मुझे खबर दिखा दीजिए, मैं कल से ही मोदी जी का झंडा लेकर घूमने को तैयार हूँ। बिहार की जनता ने सब कुछ भूल कर मोदी जी को वोट दिया और 40 मे से 39 सीट जीता कर दी। लेकिन क्या बिहार की इतनी भी औकात नहीं है की बिहार के लिए मोदी जी एक बैठक कर सकते है? मोदी जी 16-17 घंटे काम करते हैं, लेकिन बिहार के विकास के लिए 1 मिनट भी समय मोदी जी को नहीं मिल पा रहा है। इसमे गलती मोदी जी की नहीं है, गलती हमारी है जो हम उनको वोट देते हैं।

Web development Darbhanga