#MNN24X7 बिहार सरकार के उच्च शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर रेखा कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके वेश्म में राज्य के विश्वविद्यालयों से सेवानिवृत कर्मियों को सेवान्त लाभ/पेंशन के ससमय भुगतान हेतु गठित कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक मेंं पटना विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ जितेंद्र कुमार, पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय,वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के वित्त पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दीपक कुमार सिंह, ज्योति कुमारी उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवान्त लाभ/पेंशन के ससमय भुगतान के लिए सुझाव दिए गए। उपनिदेशक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त की गई।

Web development Darbhanga