#MNN@24X7 उजियार पुर, 25 फरवरी, अन्गार घाट पन्चायत के वार्ड नंबर 07 के महादलित राज कुमार राम पिता शिव जतन राम के झोपड़ी के घर में आग लग गया जिससे हजारों रूपये मूल्यों का सामान जल गया। आग के उठते लपटों पर पङोस के लोगों खास कर महिलाओं ने हिम्मत दिखा कर काबू पाया और आग बुझाने में सफल रहे।

संयोग से माले नेता महावीर पोद्दार भी उसी वक्त घटना स्थल पर पहुंच गये थे और आग बुझाने में सहयोग किया। किन्तु आश्चर्यजनक बात यह रही कि यह अग्निकांड अन्गार घाट थाना से महज दस कदम उत्तर में घटी। लोग चिल्लाते रहे हल्ला होता रहा किन्तु थाना पर लगी अग्निशामक सेवा की गाड़ी तब पहुंची जब आग पूर्ण रूपेण बुझ चुकी थी। इसकी जांच होनी चाहिए।

साथ ही माले नेता महावीर पोद्दार ने अन्चलाधिकारी उजियार पुर से मांग किया है कि अविलंब पिङित परिवार को मुआवजा दिया जाय।

Web development Darbhanga