#MNN@24X7 दरभंगा गुरुवार की देर रात पतोर ओपी क्षेत्र के अनार कोठी के निकट हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि शोभनाथपट्टी का रहने वाला सचिन पासवान अपने गांव के ही एक अन्य युवक अजीत पासवान के साथ सुरहाचट्टी से गांव लौट रहा था। जैसे ही वह अनार चौक के पास अपने गांव की तरफ मुड़ा, लहेरियासराय की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

मामले की जानकारी होने के बाद मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने अहले सुबह से ही बांस बल्ले से बहेड़ी – लहेरियासराय मुख्य सड़क को जाम कर दिया। लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पतोर ओपी की पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही थी।

इसी बीच हायाघाट की प्रखंड विकास पदाधिकारी रागिनी साहू ने पहुंच कर तत्काल कबीर अंत्येष्टि एवं पारिवारिक लाभ की राशि उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की। साथ ही आपदा सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। परंतु लोग मानने को तैयार नहीं थे और तत्काल आपदा सहायता राशि उपलब्ध करवाने की मांग पर अड़े रहे।

Web development Darbhanga