छात्र विरोधी बेतहाशा फीस वृद्धि वाला नई शिक्षा नीति 2020 वापस हो तथा सामान्य स्कूल शिक्षा प्रणाली लागू करे सरकार – आइसा।

आइसा के जिला सम्मेलन व राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने की छात्रों से की अपील।

#MNN@24X7 ताजपुर, 23 जुलाई ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) का 3रा तीसरा प्रखंड सम्मेलन डॉ. एलकेवीडी कॉलेज के प्रांगण में आइसा प्रखंड सचिव जितेंद्र कुमार साहनी के अध्यक्षता तथा मो.जावेद के संचालन में रविवार को आयोजित किया गया।

बतौर पर्यवेक्षण कार्यालय सह सचिव दीपक यदुवंशी तथा जिला सचिव सुनील कुमार के उपस्थिति में 13 सदस्यी प्रखंड कमेटी चुनी गई जिसमें सर्वसम्मति से मो. जावेद को अध्यक्ष एवं जुली कुमारी को सचिव चुना गया।

बतौर मुख्य अतिथि आइसा जिला प्रभारी कॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब – मध्यमवर्गीय छात्रों को सस्ती शिक्षा और सम्मानजनक रोजगार देने कि वादा कर आज नई शिक्षा नीति 2020 के जरिए गरीब मध्यवर्गीय छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने की साजिश कर रही है। आज छात्रों को गोलबंद होकर आइसा के नेतृत्व में मजबूत आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है।

वही आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि बिहार जैसे पिछड़े राज्यों में राजभवन द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 4 वर्षीय स्नातक कोर्स (FYUP) एवं सीबीसीएस लागू कर गरीब एवं मध्यम वर्गीय छात्रों के ऊपर फीस का भारी बोझ डाल दिया है। जिससे बिहार के छात्रों का उच्च शिक्षा में ड्रॉपआउट रेट बढ़ेगा। 4 वर्षीय स्नातक कोर्स एवं बेतहाशा फीस वृद्धि को राजभवन वापस ले तथा सामान्य स्कूल सिस्टम प्रणाली लागू करें.

सम्मेलन के पर्यवेक्षक दीपक यदुवंशी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की छात्रों की समस्या पर तत्पर रहने वाला छात्र संगठन आइसा का छात्रों, शिक्षा – कर्मचारियों में अपनी पहचान है। नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए 27 जुलाई को दलसिंहसराय में आयोजित 7वें में जिला सम्मेलन एवं 9-10-11 अगस्त को कोलकाता में राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील आइसा कार्यकताओं से किया।

वही सम्मेलन को इनौस के जिला अध्यक्ष आसिफ होदा एवं खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने भी संबोधित किया।सम्मेलन में मो. सदरे, लड़न अफरीदी, इत्यादि उपस्थित थे।

सम्मेलन के अंत में 13 सदस्यीय आइसा प्रखण्ड कमिटी का चुनाव किया गया। जुली कुमारी को सचिव, साबरीन तमन्ना, रहनुमा खातुन को सह सचिव, मो० जावेद को अध्यक्ष, मो० जावेद, वाहिद होदा को उपाध्यक्ष समेत बिलाल हसन, मो० तबारक, अमन कुमार, राजन कुमार, मो० शाहबाज, मो० सोनू, निक्की कुमारी को प्रखण्ड कमिटी सदस्य चुना गया।