-26 जून से 07 जुलाई तक होगा विशेष शिविर का आयोजन
-आयुष्मान योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 5 लाख का मिलता है मुफ्त ईलाज
-जिले में अब तक 25000 हजार से अधिक पात्र लाभार्थियों निशुल्क चिकित्सा सुविधा का उठाया लाभ

#MNN@24X7 मधुबनी/26 जून, जिला में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष कैंप की शुरुआत सोमवार से हो गई है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल राज ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिविर 26 जून से 7 जुलाई तक संचालित किया जायगा। इस दौरान जिले के सभी पंचायतों में पात्र लाभार्थियों का कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केंद्र) यूटीआई ऑपरेटर व जफायर जैसी संस्थाओं के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। साथ ही इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, आयुष्मान भारत एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई जिम्मेदारी। जीविका एवं आईसीडीएस के पदाधिकारियों को सहयोग करने हेतु दिया गया निर्देश।

जिले में अब तक 25000 हजार से अधिक पात्र लाभार्थियों निशुल्क चिकित्सा सुविधा का उठाया लाभ:

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में 4,91,005 पात्र लाभार्थी परिवार है जिनमें कुल 2370685 सदस्य का कार्ड बनाया जाना है। जिसमें 1,39,595 पात्र परिवारों के 2,81,796 सदस्यों का कार्ड निर्गत किया जा चुका है। वहीं 1 जून से लेकर 23 जून तक जिले में 3166 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किया है। वर्तमान माह में कार्ड बनाने में मधुबनी जिला बिहार राज्य में सातवें पायदान पर है। अगर चिकित्सीय लाभ की बात करें तो जिले में 25,113 पात्र लाभार्थियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हुआ है जिसमें कुल 28,22,96,104 रुपया व्यय किया गया है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में 21 सरकारी अस्पताल तथा 6 निजी अस्पताल सूचीबद्ध:

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मधुबनी जिले में कुल 21 सरकारी अस्पताल तथा 6निजी अस्पताल सूचीबद्ध है जिसमें पात्र लाभार्थी चिकित्सीय सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिले के सभी सरकारी अस्पताल जैसे सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं वहीं जिले में कुल 6 निजी अस्पताल जिसमे मधुबनी मेडिकल कॉलेज, क्रिप्स हॉस्पिटल, आस्था सर्जिकल, मां उग्रतारा नेत्रालय एवं हरसन हॉस्पिटल व एसएस मैक्स केयर सेंटर बिस्फी सूचीबद्ध है। जिसमें मरीज अपना इलाज करवा सकते हैं विदित हो की प्रधानमंत्री जन आयोग योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक देश के किसी भी सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पताल में निशुल्क उपचार किया जाता है।

मौके पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज सिविल सर्जन, डा. ऋषिकांत पांडेय,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा• आर के सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रिय रंजन उपस्थित थे।