#MNN@24X7 दरभंगा, 13 जून, जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकक्ष में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के प्रभारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई नेहा नूपुर ने आदित्य को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के मार्कंडेय मणी और अमरावती मणी को बच्चा सुपुर्द की।
जिलाधिकारी ने अपने कर कमलों से श्री मार्कंडेय मणी को हस्तांतरण पत्र प्रदान किया।
दत्तक ग्रहण संस्थान में विगत अक्टूबर माह से रह रहे आदित्य को आज उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के बैतकपुर के दंपत्ति मार्कंडेय मणी और उनकी पत्नी अमरावती मणी ने गोद ले लिया।
सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ने बताया कि अभी तक 55 बच्चों को जिनमें 11 बालक एवं 44 बालिका को 55 दंपतियों द्वारा गोद लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 45 दंपत्ति भारतीय हैं एवं 10 दंपत्ति अन्य देश के हैं, जिनमें अमेरिका, इंग्लैंड, माल्टा, बहरीन एवं कनाडा के एक-एक दम्पति एवं स्पेन के पाँच दम्पति शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से यह योजना चलाई जा रही है।
वर्ष 2017 में 24, वर्ष 2018 में 11, वर्ष 2019 में 03 वर्ष 2020 में 02, वर्ष 2021 में 05, वर्ष 2022 में 08 एवं वर्ष 2023 में दो बच्चा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा के माध्यम से गोद दिलाया जा चुका है।
इस अवसर पर उप निदेशक एनके गुप्ता उपस्थित थे।