दरभंगा। बिहार कौशल विकास से संबद्ध तकनीकी कौशल विकास केंद्र वन स्टाफ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, S K Innovations दरभंगा मे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी दरभंगा रिजवान अहमद एवं जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारी अमित कुमार पधारे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से किया गया। संस्था के डायरेकर आयुष सरावगी ने बताया कि यह संस्था श्रम शक्ति योजना के अंतर्गत जिला अल्पसंख्यक विभाग के आर्थिक प्रायोजन से संचालित है। यहां ब्यूटी थैरेपिस्ट कोर्स का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है। साथ ही लाभार्थियों को बिहार सरकार का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लाभार्थियों को रोजगारमुख बनाकर स्वरोजगार या रोजगार प्रदान कर उन्हें अपने कदमों पर खड़ा करना है। केंद्र के coordinator युसूफ हसन ने बताया कि विगत 4 वर्षों से यह संस्था निरंतर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दे रही है साथ 50 से ज्यादा लाभार्थियों को स्वरोजगार या रोजगार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रिजवान अहमद ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक विभाग निरंतर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यकों का कल्याण का काम कर रही है। उन्होंने लाभार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की आज के दौर में महिलाओं को भी रोजगार या स्वरोजगार कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए। ज़िला उद्योग केंद्र से पधारे अमित कुमार ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा महिला उद्यमी योजना चलाई जाती है जिसमें व्यवसाय के लिए 10 लाख का लोन प्रदान किया जाता है जिसमें 5 लाख सब्सिडी रहती है शेष पांच लाख बिना ब्याज के 84 किस्तों में चुकाना होता है। कार्यक्रम में करीब 50 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन esthamaul Haque के द्वारा किया गया। मंच संचालन शाहिदा फरहीन एवं अमित कुमार ने किया।