#MNN@24X7 मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं। जिले के पहाड़गढ़ के जंगल में फाइटर जेट गिरने के बाद आग लग गई, सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स पहाड़गढ़ के जंगल में पहुंची और राहत बचाव कार्य किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में एक पायलट की मौत की खबर है। जबकि 2 पायलट बचा लिए गए हैं। घटना पहाड़गढ़ थाना इलाके के मानपुर ईश्वरा महादेव के जंगलों की है। इस पूरे ही मामले में इंडियन एयरफोर्स की तरफ से औपचारिक जानकारी आनी बाकी है। सीएम शिवराज ने इस हादसे पर दुख जताया है।

प्लेन क्रेश पर CM शिवराज का ट्वीट

मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।

Web development Darbhanga