#MNN@24X7 मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में गणतंत्र दिवस के मौके पर रेलवे रोड थाना क्षेत्र में राष्ट्रगान पर नृत्य करने और अपमान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने एक आरोपी अदनान को गिरफ्तार किया है।दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दबिश जारी है।

थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर 26 सेकेंड का यह वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक युवक नृत्य कर रहा है, जबकि दूसरे युवक शोर मचा रहे हैं। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए ईदगाह भटीपुरा निवासी अदनान को गिरफ्तार कर लिया गया। ईदगाह निवासी आरोपी रूहुल और नवील फरार हैं।

एएसपी विवेक यादव ने बताया कि हलका इंचार्ज योगेंद्र सिंह की ओर से तीन आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि रेलवे रोड थाने पहुंचे हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी सचिन सिरोही सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

(सौ स्वराज सवेरा)