नवगठित नगर परिषद भी बना हाथी की दांत।

#MNN@24X7 ताजपुर, 30 जून, मानसून की पहली बारिश में ही ताजपुर की सड़कें डूब गई। इससे राहगीरों एवं वाहन चालकों को को राह बदलकर चलने को मजबूर हैं। चाहे नप के मोतीपुर वार्ड-26 की सड़क हो, योगियामठ, बहेलिया टोला, फलमंडी, कर्बला पोखर, आलूमंडी, अस्पताल रोड की सड़कें हो या फिर ताजपुर का हृदयस्थल राजधानी चौक की सड़कें हो, सब के सब जलमग्न है।

इससे राहगीरों एवं वाहनों का आना- जाना के साथ व्यवसाय तक प्रभावित है। स्मार- पत्र, प्रतिनिधिमंडल आदि के माध्यम से बार- बार नप, प्रखण्ड एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के बाबजूद जलनिकासी की व्यवस्था नहीं किया गया।

भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ताजपुर की सभी जलजमाव से प्रभावित सड़कों से जलनिकासी, पक्का नाला निर्माण एवं सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।