#MNN@24X7 पटना। बीते शाम जनहित चैरिटेबल ट्रस्ट एवं शंखनाद टाइम्स के तत्वावधान में पटना के कालिदास रंगालय में आयोजित कार्यक्रम में दरभंगा के सुप्रसिद्ध कवि विनोद कुमार हसौरा को “मगध गौरव श्री रत्न अवॉर्ड 2023” से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश राजेंद्र सिंह एवं वरीये आईपीएस विकास वैभव के हाथों दिया गया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कवि संगम से जुडे श्री हसौरा अब तक देश व विदेश में अपने कविता का परचम लहरा 900 के लगभग में सम्मान प्राप्त कर दरभंगा का नाम रौशन किया है।

इस सम्मान पर राष्ट्रीय कवि संगम दरभंगा इकाई के अध्यक्ष ललित झा,महासचिव सुधीर सिंह व सचिव डॉ चंद्रमोहन पोद्दार समेत अनुराग, विभु, अमिताभ सहित अन्य कवि एवं साहित्यकारों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Web development Darbhanga