#MNN@24X7 दरभंगा,11 मई, प्रेमचंद जयंती समारोह समिति की बैठक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ.चंद्रभानु प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बाल वर्ग से लेकर स्नातकोत्तर तक के छात्र-छात्रओं के लिए निबंध,भाषण, चित्रांकन, काव्यपाठ, संगीत एवं गणित आदि विविध बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन 23 एवं 30 जुलाई को स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा में किया जाएगा।

बौद्धिक प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिए 15 मई 2023 से 15 जुलाई 2023 तक पंजीयन होगा। प्रेमचंद जयंती समारोह का मुख्य समारोह तीन चरणों में होगा प्रथम चरण में 23 एवं 30 जुलाई 2023 को विभिन्न वौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन,दूसरा 31 जुलाई 2023 को विश्विद्यालय हिंदी विभाग एवं प्रेमचंद जयंती समारोह के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमचंद साहित्य विषय पर परिचर्चा होगी और तीसरे चरण में बौद्धिक प्रतियोगिता में सहभागिता एवं सफल प्रतिभागियों को प्रेमचंद जयंती समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।

गौरतलब है कि उक्त अवसर पर प्रकाशित होने वाली जन सरोकार स्मारिका के लिए 15 जुलाई 2023 तक विद्वानों तथा साहित्यकारों एवं शोधार्थियों से आलेख आमंत्रित किया जाएगा। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. डॉ चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने प्रेमचंद साहित्य के प्रासंगिक महत्व को रेखांकित करते हुए समारोह के शानदार आयोजन के सहयोग की अपील की। स्वागत भाषण और प्रतिवेदन समिति के सचिव डॉ लाल कुमार ने प्रस्तुत किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो उमेश कुमार ने किया।

इस मौके पर समिति के संरक्षक प्रो विद्या नाथ झा, कवि सह समिति के उपाध्यक्ष डॉ हीरालाल साहनी, विश्वविद्यालय हिंदी विभागाध्यक्ष सह समिति के उपाध्यक्ष प्रो राजेंद्र साह, सामाजिक विज्ञान के संकाय अध्यक्ष प्रो प्रभाष चंद्र मिश्र, प्रो उमेश कुमार डॉ सुरेंद्र प्रसाद सुमन,डॉ मंजरी खरे, मुजाहिद आजम,मोहम्मद इरशाद, सियाराम मुखिया, दुर्गा नंद ठाकुर हरे राम राज, मुकेश कुमार महतो, छवि कुमार, शिखा सिंहा,अभिषेक कुमार सिन्हा आदि ने भी अपना महत्वपूर्ण वक्तव्य रखा।