#MNN@24X7 अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बीते दिनों बन्नादेवी थाना क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर की एक गली का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कोई जाता हुआ नजर आ रहा था।अफवाह फैली की वीडियो में नजर आ रहा कोई भूत है।वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गया।

अब उस वायरल वीडियो की हकीकत सामने आ गई है। वीडियो में दिखने वाली न्यू राजेंद्र नगर में रहने वाली एक महिला है।महिला का कहना है कि वह सुबह हैंडपंप से पानी भरने गई थी,उस समय का वीडियो है।वीडियो टैक्निकल एरर वाला बताया जा रहा है, जिसमें कुछ सैकेंड और मिनट की मिसिंग के कारण महिला का अचानक आना और गायब होना दिखाई दे रहा है।

रात को गली में शाल ओढ़े दिखी महिला, लोग बोले- ये तो भूत है, वीडियो वायरल।


इस मामले पर सीओ द्वितीय पुनीत द्विवेदी ने बताया कि वीडियो में टैक्निकल एरर की वजह से महिला का अचानक आना दिखाया गया है। वीडियो में भूत जैसा कुछ नहीं है। जनता किसी भी प्रकार की अफवाह ने फैलाए।

Web development Darbhanga