समस्तीपुर बंद मंगलवार को- उमेश कुमार।
दुकानदार, व्यवसाई, छात्र, नौजवान, मजदूर, किसानों से बंद को सक्रिय समर्थन देकर सफल बनाने की अपील भाकपा माले ने की।
समस्तीपुर, 4 अप्रैल ’23, दलित समाज की बेटी स्वाति एवं बतही देवी रेप-हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने, पूसा माले सचिव अमित कुमार को धमकी देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने समेत अन्य मांगों को लेकर एसपी के समक्ष 27 मार्च से जारी आमरण अनशन के समर्थन में एवं अनशनकारियों की बिगड़ती स्थिति- जिला प्रशासन की बेरुखी से आक्रोशित भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शहर के मालगोदाम चौक से अपने- अपने हाथों में मशाल लेकर मशाल जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता नारे लगाते हुए स्टेशन रोड, टुनटुनिया गुमटी, पुरानी पोस्ट आफिस रोड, चीनी मिल चौक, औभरब्रीज से गुजरते हुए सरकारी बस स्टैंड स्थित अनशन स्थल पर पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया.
सभा की अध्यक्षता जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने किया. फूल बाबू सिंह, जीबछ पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, ललन कुमार, उपेंद्र राय, प्रमिला राय, राज कुमार चौधरी, अनील चौधरी, लोकेश राज, जयंत कुमार, मनीषा कुमारी, प्रिति कुमारी, रौशन कुमार, विमल पासवान, अर्जुन दास समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए स्वाति- बतही देवी के हत्यारे समेत माले पूसा सचिव अमित कुमार को धमकी देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने 4 अप्रैल को समस्तीपुर बंद को सफल बनाने हेतु दुकानदार, व्यवसाई, छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, बुद्धिजीवियों से भाग लेकर सफल बनाने की अपील की.