आइसा व आरवाईए द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 132 वां जयंती के अवसर पर क्वीज प्रतियोगिता टेस्ट में पूसा प्रखंड एवं आस-पास के प्रखंडों के विभिन्न जगह से 300 छात्र – छात्राओं ने हुआ शामिल।
क्वीज प्रतियोगिता में शामिल छात्र – छात्राओं का परिणाम 14 अप्रैल को होगा घोषित और साथ ही प्रदान की जाएगी पुरस्कार।:- रौशन कुमार यादव।
14 अप्रैल को “शिक्षा पर हो रहे हमले व छात्रों की भूमिका” विषय पर आयोजित सेमिनार सह पुरस्कार वितरण में शामिल होंगे प्रोफेसर व शिक्षाविद्।
#MNN@24X7 पूसा 12 अप्रैल, आज छात्र संगठन आइसा व नौजवान संगठन आरवाईए द्वारा बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के 132वां जयंती के उपलक्ष्य में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन के पूसा प्रखंड स्थित उमा पांडेय कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें 300 छात्र-छात्राओं ने पूसा प्रखंड एवं आस-पास के प्रखंड के विभिन्न जगहों से शामिल हुए।
आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार यादव ने कहा कि टेस्ट प्रतियोगिता में मैट्रिक, इंटर व स्नातक के छात्र शामिल हुए हैं। टेस्ट में शामिल छात्र – छात्राओं का परिणाम 14 अप्रैल को घोषित किया जाएगा और 1 से 50 तक सफल छात्र-छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा तथा टेस्ट में शामिल सभी छात्र – छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा।
आइसा कार्यकारिणी प्रखंड सचिव तुषार कुमार ने कहा कि 14 अप्रैल बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उमा पांडेय कॉलेज, पूसा में “शिक्षा पर हो रहे हमले व छात्रों की भूमिका” विषय पर सेमिनार सह “पुरस्कार वितरण” में कई जिले के शिक्षाविद होंगे शामिल।
वही टेस्ट प्रतियोगिता को सफल बनाने में वीक्षक के रूप में रौशन कुमार, तुषार कुमार, चंदन कुमार, राहुल कुमार मो. एजाज, रिचा कुमारी, अंजली कुमारी, सौरभ चौधरी नेहा कुमारी, अनामिका कुमारी, सुधांशु कुमार, अनिकेत कुमार, अजय कुमार, श्याम कुमार, राज कुमार, अंकित कुमार, प्रिया कुमारी, रानी कुमारी, राजा कुमार, शांतनु, शिवकुमार, मो.फूलबाबू शिक्षक दीपक कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, प्रेम कुमार इत्यादि संगठन के साथी उपस्थित थे।