संस्कृत विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना
#MNN24X7 दरभंगा। बिहार सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद संस्कृत विश्वविद्यालय ने उपशास्त्री महाविद्यालय कर्मियों को सप्तम पुनरीक्षित वेतन का लाभ देने की अधिसूचना जारी कर दी है। 22 दिसम्बर गुरुवार को घोषित अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि उपशास्त्री महाविद्यालय में नियमित रूप से नियुक्त होकर 01.01.2016 को कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को नए वेतनमान का आर्थिक लाभ पहली अप्रैल 2017 से अनुमान्य होगा।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने अपने संकल्प ज्ञापांक 15/पी6-03/2011-1501 के जरिये 15 जून 2022 को इस आशय की स्वीकृति दी थी और इसी आलोक में कुलसचिव डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने गुरुवार को अधिसूचना -ज्ञापांक 1347/22 जारी की है। कर्मियों में अधिसूचना को लेकर हर्ष है।