“रिसेंट एडवांसेज इन नैनो साइंस, नैनो टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड फंक्शनल मेटेर्लिस” विषयक सेमिनार में 9 देशों के विद्वानों की होगी भागीदारी।
आयोजन की तैयारी की रूपरेखा पर विमर्श हेतु प्रति कुलपति की अध्यक्षता में भौतिकी विभाग में हुई शिक्षकों व आयोजकों की बैठक।
#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश से विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग के तत्वावधान में आगामी 21 एवं 22 फरवरी, 2023 को “रिसेंट एडवांसेज इन नैनो साइंस, नैनो टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड फंक्शनल मैटेर्लिस” विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन जुबली हॉल में किया जाएगा। सेमिनार में अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, चीन व भारत सहित 9 देशों के विद्वान शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मोड में भाग लेंगे।
आयोजन की तैयारी की रूपरेखा पर विचार- विमर्श हेतु प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा की अध्यक्षता में भौतिकी विभाग में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें स्नातकोत्तर भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार सिंह, विभागीय शिक्षक एवं विकास पदाधिकारी प्रो सुरेन्द्र कुमार, डा दीपक कुमार, सेमिनार के संयोजक पूजा अग्रवाल, मिल्लत कॉलेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो महेशचन्द्र मिश्र, के एस कॉलेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष डा अनुरुद्ध कुमार, सी एम साइंस कॉलेज के डा यू के दास, डा सुजीत कुमार चौधरी एवं डा अजय कुमार ठाकुर, एमआरएम कॉलेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष डा अमित गुप्ता, मारवाड़ी कॉलेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष डा अमित कुमार सिंह, डा बालबोध यादव एवं डा देव कुमार साह आदि उपस्थित हुए।
भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेमिनार आयोजन की स्वीकृति कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह से प्राप्त कर ली गई है। अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के सफल आयोजन हेतु कुलपति- मुख्य संरक्षक, प्रति कुलपति संरक्षक तथा कुलसचिव सह संरक्षक, प्रो सुरेन्द्र कुमार आयोजन सचिव, पूजा अग्रवाल संयोजक तथा डा दीपक कुमार सह संयोजक बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सेमिनार हेतु कई देशों के विद्वानों से बात हो रही है। वहीं यूजीसी डी ए इ, इंदौर के वैज्ञानिक जी डा राम जनय चौधरी, डीआरडीओ तथा डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली के वैज्ञानिकों के आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
आयोजन सचिव प्रो सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सेमिनार सेमिनार हेतु शोध सारांश 15 जनवरी, 2023 तक, जबकि पूर्ण शोध पत्र 31 जनवरी, 2023 तक अंग्रेजी भाषा में लिखित प्राप्त किए जाएंगे। शोध सारांश को प्रकाशित कर सेमिनार के उद्घाटन समारोह में प्रतिभागियों को हस्तगत कराया जाएगा।
सेमिनार की संयोजिका पूजा अग्रवाल ने बताया कि सेमिनार में 4 तकनीकी सत्र चलाए जाएंगे, जिसमें एक बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड तथा दो बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड दिए जाएंगे। प्रतिभागी सहभागिता हेतु निम्न लिंक से ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। अथवा विश्वविद्यालय बहुत की भाग में आकर संपर्क कर सकते हैं।
https://forms.gle/b4uH8qQUfBMA3ndB7
संयोजिका ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति, सलाहकार समिति, संपादकीय समिति व समीक्षा समिति आदि का भी गठन किया गया है।