#MNN@24X7 उजियारपुर। भाकपा माले हरपुर रेवाड़ी शाखा की बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि करीब दो बर्ष पूर्व लगातार लाखों किसानों ने तीनों काला कॄषि कानून रद्द करने, किसानों के सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, 13 महीने चले किसान आन्दोलन में शहीद हुए 700 के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने, बिजली विधेयक 2020 रद्द करने सहित अन्य मान्गो को लेकर टिकङी, सिन्धु बार्डर, गाजी पुर बार्डर सहित 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च लेकर दिल्ली में प्रवेश किया था।
उसी आन्दोलन के दो बर्ष पूरे होने के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को किसान सन्युक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर समस्तीपुर जिला मुख्यालय में हजारों किसान सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर केंद्र की मोदी सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च निकाला जायगा। सभी किसान सन्गठन 12 बजे दिन समस्तीपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में गणतंत्र दिवस मना कर 01 बजे दिन में ट्रैक्टर मार्च निकालेगी।
वहीं उन्होंने भाकपा माले कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का 11 वाँ राष्ट्रीय महाधिवेशन पटना में होने जा रहा है, इस अवसर पर 15 फरवरी को फांसीवाद मिटाओ-लोकतंत्र बचाओ। शहीदों के सपनों का भारत बनाओ नारे के साथ लाखों लोगों की विराट जन सभा गांधी मैदान में होगी, जिसे राष्ट्रीय महासचिव दिपान्कर भट्टाचार्य सम्बोधित करेंगे। इसकी व्यापक पैमाने पर तैयारी में सभी कार्यकर्ताओ को जुट जाने की अपील की।
बैठक में प्रखंड के सदस्य तननजय प्रकाश, दिलीप कुमार राय, राम कॄपाल राय, पन्चायत कमिटी सचिव राम बाबू कुमार, शाखा सचिव निर्धन शर्मा, मो रहुफ,मो मुस्तफा, मो अनवर, राम बाबू सिंह, राज कुमार दास, मनोज राय, राम सागर राम, कपिलदेव महतो, सोनू कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद थे।