#MNN@24X7 समस्तीपुर। आज रविवार को वारिसनगर प्रखंड के रामपुर रोहुआ ग्राउंड में “स्वर्गीय हिमायू कबीर टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट” का उद्घाटन बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काट कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बैटिंग करते हुए धमाकेदार छक्का मार कर किया।

आज का मैच समस्तीपुर जूनियर तथा सिरौल एलेवेन के बीच खेला गया। ￰टॉस सिरौल की टीम ने जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर जूनियर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 121 रन बनाये। जबाव में खेलते हुए सिरौल की टीम ने 11 ओवर में 04 विकेट पर 122 रन बना कर जीत दर्ज की।

समारोह को सम्बोधित करते हुए बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि आप सभी खिलाड़ियों में खेल के प्रति ऐसी भावना देख मुझे बेहद अच्छा लगा। खेल किसी भी व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व को निखारता है। खेल को खेल की भावना से खेलने पर आपसी प्रेम, सद्भाव, अनुशासन में वृद्धि होती है। उन्होंने खिलाडिय़ों को अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दिया तथा 59 रन वाले मोo साहिल को मैन ऑफ द मैच की ट्राफी प्रदान किया।

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला पार्षद हेमंत कुमार राय, जिला राजद सचिव राकेश यादव , राकेश कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू , मुखिया अरमान कुमार , मोo ￰गौहर, मोo मसूर अता आज़मी, मोo असफर हुसैन , मोo कमर आलम , मोo अफजल वारसी तथा मोo ￰असपी सहित सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।