#MNN@24X7 दरभंगा, 04 दिसम्बर जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत *”आर्थिक हल युवाओं को बल”* के अन्तर्गत बिहार के युवाओं के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा द्वारा संचालित राज्य सरकार की अभूतपूर्व योजना *मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना* हेतु केवटी प्रखण्ड के खिरमा पंचायत स्थित *+2 G.L.J.L.SAHU HIGH SCHOOL KHIRMA* एवं पंचायत के पंचायत भवन एवं महादलित टोला एवं चौक चौराहों पर कार्यशाला-सह-कांउसिलिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रबंधक जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र दरभंगा द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना यथा :- मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।

प्रबंधक ने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ 12वीं पास युवक/युवतियों, जिनका उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो तथा जो किन्हीं कारणवश आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे होऔर रोजगार की तलाश में हो, उन्हें बिहार सरकार प्रत्येक माह एक हजार रुपये अधिकतम 24 माह तक सहायता राशि का लाभ देती है।

उक्त कार्यक्रम के पश्चात प्रखण्ड के अन्य चौक चौराहे पर उपर्युक्त योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट का विरतण किया गया।

बताया गया कि लाभ लेने के लिए लाभुकों को सभी आवश्यक कागजात यथा- 10वीं 12वीं का मार्कशीट,आधार कार्ड, बैंक पासबुक,आवासीय प्रमाण पत्र 12वीं का सीएलसी लेकर जिला निबंधन परामर्श केंद्र कादीराबाद आना है!

प्रबंधक विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि *”मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना”* के बारे में विस्तृत जानकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर – 06272-247018 एवं 06272-247043 तथा मोबाइल नम्बर-9709344449 एवं 8340147210 पर सम्पर्क किया जा सकता है।