पूसा अंचलाधिकारी (सीओ) से सकारात्मक वार्ता के बाद खेग्रामस के बैनर तले 13 सूत्री मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन कल देर शाम हुआ समाप्त।:- अमित कुमार।

बिहार में लाखों परिवारों को उजाड़ने का नोटिस वापस लेने, गरीब भूमिहीन को जमीन उपलब्ध कराकर वास आवास का पर्चा देने को लेकर 28 मार्च को होगा विधानसभा समक्ष प्रदर्शन।:- जीवछ पासवान।

सीओ ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वंचित गरीब भूमिहीनों को सर्वे कर जमीन उपलब्ध कराकर वासगीत पर्चा दिया जाएग।:- उपेंद्र राय।

15 दिनों के अंदर प्रखंड में सभी योजनाओं में हो रहे अनियमितता पर रोक लगाते हुए सभी मांगों पर जांच करते हुए उचित करवाई नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में होगा फिर अनिश्चितकालीन अनशन:- रौशन कुमार।

#MNN@24X7 पूसा 22 मार्च, कल देर शाम अंचलाधिकारी अश्वनी कुमार ने भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान, खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय, इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला सचिव रौशन कुमार, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से 13 सूत्री मांगों पर सकारात्मक वार्ता के बाद सीओ ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर समाप्त किया अनशन। वहीं सीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि संबंधित मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर अग्रसर करवाई हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को पत्र निर्गत करने का निर्देश प्रधान सहायक को दिया गया है एवं मनीषा देवी एवं रेखा देवी को वासगीत पर्चा 15 दिनों के अंदर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि दक्षिणी हरपुर वार्ड-9 एवं मोरसंड पंचायत बिरौली चौक पर अतिक्रमण मुक्त कराने एवं मोरसंड-ठहरा सीमांत चंदेश्वर सिंह के आवास के निकट से राजकुमार पासवान द्वितीय वार्ड संख्या 3 पासवान टोला तक पथ सड़क निर्माण कराने को लेकर माले का आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।

खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान ने कहा कि लाखों परिवारों को उजाड़ने का नोटिस वापस लेने आंदोलनकारियों पर फर्जी मुकदमा वापस लेना, बकाया बिजली बिल माफ करने एक सौ यूनिट फ्री बिजली देने मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रुपया देने को लेकर 28 मार्च को होगा विधानसभा समक्ष प्रदर्शन में गरीब भूमिहीन मजदूर किसान भाग ले।

खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि सीओ से सकारात्मक वार्ता हुआ उन्होंने कहा है कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वंचित गरीब भूमिहीनों को सर्वे कर जमीन उपलब्ध कराकर वासगीत पर्चा दिया जाएगा।

इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा योजना, जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, टोला-मोहल्ला में सड़क निर्माण, पशु शेड, वृद्धावस्था पेंशन, कबीर अंत्येष्टि आदि विभिन्न योजनाओं में हो रहे धांधली पर रोक लगाते हुए लाभार्थी को दिलाने तक आंदोलन जारी रहेगा।

मौके पर माले जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार आरवाईए जिला कमिटी सदस्य चंदन कुमार, मो. इस्तेखार, माले प्रखंड कमिटी सदस्य रामविलास पासवान, सुनीता देवी, सिंधु देवी, बतहु महतो मो.याशिन, इंद्रदेव कुमार, राजकुमार, सीमा देवी, अनीता देवी, सोना देवी, रोशनी कुमारी, किरण देवी आदि उपस्थित थे।