#MNN@24X7 दरभंगा,20 जनवरी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जायेंगी।उप विकास आयुक्त श्रीमती अमृषा बैंस की अध्यक्षता में इसकी रूपरेखा तैयार की गई।
कृषि विभाग द्वारा पराली प्रबंधन एवं मखाना प्रसंस्करण पर, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, गोवर्धन एवं स्वच्छ गांव समृद्ध गांव पर, नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध पर, उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना पर, जीविका द्वारा दीदी की रसोई पर, बाल विकास परियोजना द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पर, शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षित बिहार विकसित बिहार पर, उत्पाद विभाग द्वारा मद्यनिषेध अभियान पर, पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ गांव एवं स्ट्रीट लाइट योजना पर झांकी निकाली जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा द्वारा सम्बल योजना अंतर्गत ट्राई साइकिल परेड कराया जाएगा।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, प्रभारी पदाधिकारी डीआरडीए राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, डीपीएम जीविका डॉ ऋचा गर्ग, परियोजना निदेशक (आत्मा) पूर्णेन्दु नाथ झा, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।