#MNN@24X7 दरभंगा। आज,8 दिसंबर, मिथिला विकास संघ के तत्वावधान में पिछले 6 वर्ष के भांति इस वर्ष भी डीएमसीएच में भर्ती मरीजों के बीच कम्बल वितरण किया गया जो कि औषधि विभाग से शुरू होकर विभिन्न विभाग से होते हुए आपातकालीन विभाग के मरीजों के बीच जाकर समाप्त हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि भीषण ठंड के समय में मरीजों के बीच कंबल वितरण करना बहुत ही परोपकार का काम है अन्य सामाजिक संगठनों को भी इनसे प्रेरणा लेकर पीड़ित मानवता की सेवा करना चाहिए।
संघ के संरक्षक सुजीत कुमार आचार्य और अध्यक्ष विप्लव कुमार चौधरी ने कहा कि संघ अपने स्थापना काल से ही प्रत्येक वर्ष शोषित पीड़ित मानवता के सेवार्थ अपने सीमित साधनों के साथ सेवा कार्य करता रहा है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
इस अवसर पर उप महापौर नाजिया हसन, सरफराज अनवर, कामोद चौधरी, प्रेम कुमार बौआ, बरूण कुमार झा, उज्जवल झा, कमलेश उपाध्याय,मो. जावेद, देवब्रत प्रसाद, संजय कुमार झा,मृत्युंजय मृणाल, डा.आनंद प्रकाश,श्याम कुमार, मो.एहतेशाम, मो. नसीम, सोना चौधरी,बसंत पासवान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।