#MNN@24X7 दरभंगा, 09 फरवरी, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में ग्रामीण कार्य प्रमंडल बिरौल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेनीपुर, ग्रामीण कार्य प्रमंडल दरभंगा-1 एवं ग्रामीण कार्य प्रमंडल दरभंगा-2 द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 2017-18 से अब तक ली गई योजनाएं तथा उनमें से लंबित योजनाओं की स्थिति के संबंध में अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (सामान्य) के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (एससी) 2017-18 में ली गई योजनाओं में से लंबित योजना के संबंध में बारी-बारी से बताया गया।
इसी प्रकार अनुरक्षण नीति के तहत ली गई लंबित सड़क, नाबार्ड योजना की लंबित सड़क, एनडीबी (ब्रिक्स) के तहत ली गई योजनाएं, नई अनुरक्षण नीति के तहत ली गई सड़क निर्माण की योजनाओं के संबंध में बारी-बारी से बताया गया।
जिलाधिकारी ने लंबित निर्माण कार्य को 31 मार्च तक हर हाल में पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया कि जिन सड़कों का निर्माण कराया गया है और जिनका निर्माण पूर्ण होने की तिथि से पाँच वर्षों तक सड़क मरम्मति संबंधित संवेदक को ही कराना है, उन सड़कों की सूची सभी अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराई जाए ताकि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति संबंधित संवेदक से करवायी जा सके।
इसके साथ ही पाँच वर्ष से अधिक वाली सड़कों की सूची भी उपलब्ध कराई जाए ताकि उनकी भी मरम्मति के लिए कार्रवाई की जा सके।
स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन बेनीपुर एवं दरभंगा को एमपी लेड एवं एमएलए लेड की लंबित योजनाओं को पूरा कराने का निर्देश दिया गया।
पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कमतौल-भरवाड़ा सड़क के बीच कमतौल रेलवे स्टेशन के सामने की सड़क रेलवे द्वारा बनाई गई है, जिसका मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है, यह सड़क रेलवे की है इसलिए पथ निर्माण विभाग इसकी मराम्मति नहीं करवा सकता है।
जिलाधिकारी ने इस आशय का पत्र रेलवे को प्रेषित करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि लगभग आधा किलोमीटर सड़क खराब रहने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल दरभंगा, लघु सिंचाई प्रमंडल दरभंगा, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल एवं नगर विकास प्रमंडल की योजनाओं की समीक्षा की गई।
भवन प्रमंडल ने बताया कि केवटी में अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। मानु पोलेक्निक हायाघाट के बालक छात्रावास का निर्माण कार्य मई माह तक पूर्ण करा लिया जाएगा।
200 शैय्या वाला बालिका छात्रावास में फिनिसिंग का काम बाकी है, केवटी के असराहा में 560 शैय्या वाला बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, बहुउद्देशीय भवन फरवरी माह के अंत तक तैयार हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनकी सभी योजनाओं में काम तेजी से चल रहा है।
पॉलिटेक्निक छात्रावास भी जून माह तक तैयार हो जाएगा।
बैठक में बताया गया कि दरभंगा शहरी पाइप जलापूर्ति योजना के लिए राशि आवंटित हो गई है, शीघ्र ही कार्य करा लेने की जानकारी दी गयी।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि पथ निर्माण विभाग एवं भवन निर्माण विभाग द्वारा नियमित रूप से रॉयलिटी का भुगतान किया जा रहा है शेष विभागों द्वारा आंशिक रूप से भुगतान किया जा रहा है। सभी तकनीकी विभाग को खनन विभाग का बकाया रॉयलिटी का भुगतान कर देने का निर्देश दिया गया।
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उनकी 14 सड़कें बनकर तैयार हो गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य के लिए फरवरी से मई तक का सबसे अच्छा माना जाता है, इसलिए सभी विभाग तेजी से कार्य करवावें तथा अपनी योजनाओं को पूर्ण करायें।
बैठक में उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी मो. रिजवान अहमद, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा टोनी कुमारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।