#MNN@24X7 दरभंगा, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा दरभंगा द्वारा केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के हड़ताल प्रदर्शन, धरना विरोध मार्च करने पर रोक लगाने के विरुद्ध, ठेका, संविदा मानदेय कर्मियों को नियमित करने, पुराना पेंशन लागू करने की मांगों को लेकर प्रतिवाद मार्च किया गया।
प्रतिवाद मार्च आयुक्त कार्यालय,व्यवहार न्यायालय, आईजी कार्यालय, टावर चौक का भ्रमण कर, समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा, जहां महासंघ के उपाध्यक्ष अरुण कुमार महतो की अध्यक्षता में रैली किया गया।
रैली को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि केंद्रीय सरकार तानाशाह हो गई है।
देश में पुराना पेंशन बहाल करने के लिए केंद्रीय कर्मचारी संगठनों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार ने हड़ताल, धरना प्रदर्शन, विरोध मार्च पर रोक लगाया जा रहा है, जिसके खिलाफ आज देश के सभी जिला मुख्यालय पर प्रतिवाद मार्च निकाला जा रहा है।
इस अवसर पर कर्मचारियों को पुराना पेंशन बहाल करने, ठेका संविदा मानदेय पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने, न्यूनतम मानदेय 26 हजार रुपये करने तथा आठवां वेतन आयोग का गठन करने की मांग सम्मिलित किया गया है।
इस अवसर पर साथी फकीरा पासवान, जय नारायण सहनी, दुर्गा शंकर झा, अरविंद कुमार राय, तारा कांत पाठक, कंचनमाला, सीताराम पासवान, मो. अब्दुल्ला, विनय ठाकुर आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार कर्मचारी विरोधी है, जिसके खिलाफ आंदोलन तेज करना होगा नहीं तो लंबे संघर्षों से प्राप्त लोकतांत्रिक अधिकार पर रोक लगा दिया जाएगा।
हमारे श्रम का शोषण बढ़ जाएगा, हम बधुआ मजदूर हो जाएंगे, इसलिए हमें संघर्ष को जारी रखना होगा।