शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रही दोनों पाली की परीक्षा।

#MNN@24X7 दरभंगा, 21 फरवरी। बिहार मैट्रिक वार्षिक (माध्यमिक) परीक्षा, 2023 दिनांक 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक दो पाली में यथा – प्रथम पाली पूर्वाह्न 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12.15/12:45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 01:45 बजे अपराह्न से 04:30/ 05:00 बजे अपराह्न तक होती है।

21 फरवरी 2022 को दरभंगा जिला के कुल 59 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

दरभंगा में सम्पन्न मैट्रिक वार्षिक (माध्यमिक) परीक्षा, 2023 की प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रहा।
    
प्रथम पाली की परीक्षा में द्वितीय भारतीय भाषा (हिंदी, संस्कृत, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी) में आवंटित कुल 28341 परीक्षार्थी में से 27871 परीक्षार्थी उपस्थित रहें एवं 470 अनुपस्थिति रहें।

वहीं द्वितीय पाली में भी द्वितीय भारतीय भाषा (हिंदी, संस्कृत, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी) में आवंटित कुल 27661 परीक्षार्थी में से 27238 परीक्षार्थी उपस्थित रहें एवं 423 अनुपस्थित रहें।