◆एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने दोनों मामले में कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को निलंबित कर दिया, साथ ही हरैया ओपी प्रभारी से देर से सूचना देने के लिए स्पष्टीकरण की मांग की है।
#MNN@24X7 मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी स्थित हरैया ओपी हाजत से एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं एक अन्य मामले में पेशी के लिए मोतिहारी सिविल कोर्ट आया बाइक चोर हथकड़ी समेत कोर्ट कैंपस से फरार हो गया. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.एसपी ने दोनों मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस को निलंबित कर दिया. साथ ही हरैया ओपी प्रभारी से देर से सूचना देने के लिए स्पष्टीकरण की मांग की.
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गोइठाहां का कुख्यात बाइक चोर सुनील कुमार को शुक्रवार के दिन प्रथम क्षेत्रीय दंडाधिकारी आनंद प्रसाद के कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस हिरासत में आया. कोर्ट परिसर में आने के बाद वह पुलिस की नजर बचाकर हथकड़ी लेकर फरार हो गया. इस मामले में हथकड़ी का रस्सी सिपाही भैरव प्रसाद के हाथ में रहते हुए वह फरार हो गया।