#MNN@24X7 दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में पूर्ववर्ती छात्र संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. मो. नैय्यर आजम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पूर्ववर्ती छात्र संघ का वार्षिक समारोह आगामी 30 अप्रैल 2023 को विश्वविद्यालय के जुबिली हाल में पूर्व की भांति आयोजित किया जाएगा.
बैठक में यह तय किया गया कि उक्त अवसर पर स्मारिका के प्रकाशन के अलावा भव्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन परम्परानुसार होगा. समारोह में आयोजित होनेवाले परिसंवाद का विषय, ” भारतीय राष्ट्रवाद और इतिहास की व्याख्या “, तय किया गया.
मौके पर पूर्ववर्ती छात्र संघ के संरक्षकद्वय प्रो. धर्मेन्द्र कुमर एवं सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. प्रभास चन्द्र मिश्र, पूर्ववर्ती छात्र संघ के सचिव डा. मो. जमील हसन अंसारी, कार्यकारिणी समिति के सदस्य डा. अवनीन्द्र कुमार झा, डा. सुशांत कुमार, डा. संतोष कुमार यादव, डा. अनुज कुमार, डा. कमल कुमार राम एवं रौशन कुमार मिश्र, संयुक्त सचिव डा. पुष्पा कुमारी आदि के अलावे इतिहास विभाग के शिक्षक प्रो. अमीर अली खान, डा. मनीष कुमार और डा. अमिताभ कुमार मौजूद थे.