नगर परिषद क्षेत्र के गरीब भूमिहीन दलित महादलित समुदाय को जमीन का पर्चा व आवास के लिए होगा उग्र आंदोलन – संदीप।
बेनीपुर अंतर्गत मुशहरी टोला पर पानी,बिजली,आवास का नहीं पहुंचना सरकार की संवेदनहीनता -शनिचरी देवी*
#MNN@24X7 बेनीपुर,19 फरवरी, शिक्षा-रोजगार, स्वास्थ्य, गरीब भूमिहीन के लिए आवास, मजदूरों को सम्मानजनक मजदूरी,महिला सुरक्षा सहित न्याय पूर्ण बिहार की मांग के साथ 2 मार्च को ऐतिहासिक गांधी मैदान पटना में भाकपा(माले) का महाजुटान की तैयारी में बेनीपुर नगरपरिषद के विभिन्न वार्डों के मुशहरी टोला पर जनता की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के राज्य सह सचिव व भाकपा(माले) के युवा नेता संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकारें गरीब को गरीब और अमीर को अमीर बनाने में लगी हुई है।देश के गरीब जनता के बच्चों को शिक्षा से दूर कर देने की सचेत कोशिश चल रही है वहीं युवाओं को रोजगार के नाम पर ठेकेदार का नौकर बना देना चाहती है।उन्होंने कहा कि शिक्षा रोजगार स्वास्थ गरीबों को आवास ये सब सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है लेकिन सरकार की घोषित योजना वृद्धा पेंशन,नल से जल, राशन आज भी गरीब दलित परिवारों से दूर है। उन्होंने कहा कि 2 मार्च महाजुटान को सफल करने के लिए गरीबों का बड़ा जत्था 1 मार्च को पटना रवाना होगा और वहां से लौटते ही नगर परिषद क्षेत्र के गरीब भूमिहीन दलित महादलित समुदाय को जमीन का पर्चा व आवास के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा।
भाकपा (माले) राज्य कमिटी सदस्या व ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी ने कहा कि बेनीपुर अंतर्गत मुशहरी टोला पर पानी,बिजली,आवास का नहीं पहुंचना सरकार की संवेदनहीनता का उदाहरण है उन्होंने कहा कि सरकार की घोषित योजना आज भ्रष्टाचार का भेट चढ़ रहा है आवास के लिए,वृद्धा पेंशन के लिए दलाल बिचौलिया गरीबों से पैसा लेता और लेकिन प्रशासन की आंखे बंद है भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा।उन्होंने 2 मार्च को महाजुटान में पटना चले का आह्वाहन किए।
बैठक में रविंद्र झा,दीनानाथ झा,सूरज यादव,शोभा देवी,मोहन सदा,सहदेव सदा,शत्रुध्न सदा,श्रवण सदा,गोगिया देवी,सीता देवी,सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए और महाजुटान को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिए।