#MNN@24X7 दरभंगा, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा दरभंगा के दो बाईपास निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। बेनीपुर एवं बहेड़ी बाईपास के शीघ्र निर्माण को लेकर जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी की उपस्थिति में कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, बेनीपुर प्रमण्डल एवं कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, दरभंगा प्रमण्डल के साथ कल बैठक आयोजित की गयी।
     
बैठक में विधायक ने बताया कि बेनीपुर बाईपास की स्वीकृति वर्ष 2021 में मिली थी, लेकिन अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका है। इसके साथ ही वर्तमान में 100 करोड़ रूपये की लागत से बहेड़ी बाईपास की भी स्वीकृति मिल गयी है, जिस पर शीघ्र कार्य कराया जाना अपेक्षित है।
 
कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, बेनीपुर प्रमण्डल ने बताया कि बेनीपुर के जरिसो से भरता चौक तक 5.5 किलोमीटर में बाईपास बनाया जाना है,जिसमें 01 किलोमीटर सड़क पथ निर्माण विभाग की एवं 4.5 किलोमीटर सड़क ग्रामीण कार्य विभाग की है, जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा जनवरी 2023 में अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है। इस सड़क में 425 डिसमिल जमीन का भू-अर्जन करना अपेक्षित है, जिसमें 06 मौजा शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि 03 मौजा में वर्तमान रैयत का नाम उपलब्ध है, 03 मौजा का सर्वे कराया जा रहा है।
 
जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अन्दर सर्वे रिपोर्ट अंचलाधिकारी, बेनीपुर को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया।
 
उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद को जून के प्रथम सप्ताह तक भू-अर्जन हेतु अधिसूचना जारी कर देने और दिसम्बर तक भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी कर लेने को निदेशित किया ।
 
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को इस कार्य को उच्च प्राथमिकता में रखने का निर्देश दिया।
 
बहेड़ी बाईपास के संबंध में कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा बताया गया कि 4.9 किलोमीटर में यह बाईपास बनाया जाना है, जिसमें 1.5 किलोमीटर में ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क है तथा 3.4 किलोमीटर ग्रीन फील्ड पथ अन्तर्गत पड़ रहा है।
 
जिलाधिकारी ने बहेड़ी बाईपास का एलाइनमेंट करवा लेने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया।
 
उन्होंने भूमि सर्वें कर 15 मई 2023 तक अपना प्रतिवेदन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को अगस्त तक अधिसूचना प्रकाशित कराने का निर्देश दिया गया।
 
उल्लेखनीय है कि दोनों बाईपास के बन जाने से लम्बी दूरी की गाड़ियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी परिवहन सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। बैठक की कार्यवाही धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त की गई।
  
बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय व अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।