स्वाति हत्याकांड के दोषियों पर कारवाई की मांग को लेकर भाकपा (माले) का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी।
उजियारपुर थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भाकपा (माले) का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी।
#MNN@24X7 समस्तीपुर, 29 मार्च, सरकारी बस पड़ाव में पिछले तीन दिनों से भाकपा (माले) के आठ कार्यकर्ताओं – गंगा प्रसाद पासवान, सुधांशु प्रियदर्शी, श्याम कुमार, रामसेवक राय, मो० सकूर, विरजू साह,फूलन देवी और रीता देवी द्वारा जारी आमरण अनशन के 8 सूत्री मांगों के समर्थन में माले कार्यकर्ताओं ने अनशन स्थल से प्रतिरोध मार्च निकाल कर स्टेडियम गोलंबर होते हुए समाहरणालय गेट पर आकर प्रदर्शन किया। माले नेताओं ने आमरण अनशन के मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर कल भ्रष्ट पुलिसिया तंत्र का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है।
अनशनकारियों के प्रमुख मांगों में उजियारपुर कांड संख्या 309/022 स्वाति हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने, अपराधियों के संरक्षक उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार को बर्खास्त करने, उजियारपुर थाना कांड संख्या 333 /022 में निर्दोष लोगों को दोषमुक्त करने, उजियारपुर थाना कांड संख्या 141/022 गूंगी महिला के हत्यारे अभियुक्त को गिरफ्तार करने,बंगरा थाना काण्ड संख्या – 92 /2022 के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने,पूसा थाना कांड संख्या -107 /022 फर्जी मुकदमा की जांच करने, हसनपुर थाना कांड संख्या 39 /022 सहित दर्जनों कांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग किया है।
अनशन स्थल पर आयोजित प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता जिला स्थायी कमेटी सदस्य महावीर पोद्दार ने किया। सभा को छात्र नेता मो० फरमान, प्रीति कुमारी , दीपक यदुवंशी,कौसर खलील, अर्जुन दास, रोहित पासवान,राजू कुमार झा,टिंकू यादव,जफर अंसारी, तनंजय प्रकाश,सामाजिक कार्यकर्ता शशिभूषण दास, रामसेवक दास, दीलीप राय, रामकृपाल राय, सुजीत कुमार, जिला कमेटी सदस्य जयंत कुमार,रोशन कुमार यादव,अनिल चौधरी, सुनील कुमार,मनीषा कुमारी, उपेन्द्र राय जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, अमित कुमार, ललन कुमार,सूरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया।