#MNN24X7 भारतीय संविधान में प्रदत्त मूल कर्तव्यों का व्यापक प्रचार प्रसार हेतु आज दिनांक 13- 2 -2023 को ललित नारायण जनता महाविद्यालय , झंझारपुर में प्रधानाचार्य प्रोफेसर( डॉ ) नारायण झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० (डॉ०) नारायण झा ने संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग अपने अधिकार हेतु सजग रहते हैं परंतु कर्तव्य-बोध से उदासीन रहते हैं। हम भारतवासी यदि अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तो हमारा राष्ट्र विश्व में प्रगति के शिखर पर स्थापित होगा। उन्होंने सम्मानित शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्र छात्राओं को मूल कर्तव्य के संदर्भ में जानकारी दी और मूल कर्तव्य के पंक्तियों को पढ़कर सबों से उच्चारित करवाया।
राजनीत विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ० रविन्द्र कुमार ठाकुर ने संविधान प्रदत्त मूल कर्तव्यों की पूर्ण रूप से व्याख्या की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी कहा कि सुदूर गाँव देहातों में शिक्षा से वंचित लोगों को मुख्यधारा में लाने हेतु सकारात्मक पहल की जरूरत है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रो चन्द्रशेखर आजाद ( हिन्दी विभागाध्यक्ष ) डॉ आलोक कुमार ,प्रो श्रुति ,प्रो कल्पना कुमारी ,प्रो आलोक कुमार, डॉ हरिओम, प्रो अजीत कुमार, प्रो आदित्य कुमार, प्रो गोविन्द, प्रो पवन कुमार सदा ,प्रो प्रियानन्दन ,प्रो रश्मि एवं शिक्षकेत्तर कर्मी अरुण कुमार मिश्र त्रिपुरारी झा, कृष्ण कुमार झा, छात्रा पवीण, हर्षिता कर्ण, नेहा ठाकुर, जानकी झा अंजली झा, पूजा भारती, सुरुचि कुमारी, डिम्पल कुमारी, नासरीन छात्र विपिन कुमार, सुरज कुमार, किशन कुमार के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।