लोकल मजदूरों को काम नहीं मिला तो भाकपा (माले) चक्का जाम करेगा – फूलबाबू सिंह।

देसुआ रैक प्वाइंट पर मजदूरों का शोषण और गुण्डा गर्दी बंद हो – गंगा प्रसाद ।

उजियारपुर, 13 फरवरी 2023 । प्रखंड क्षेत्र के मालती चौक के निकट मंदिर कैंपस में मालती एवं बेलारी के मोटिया मजदूरों की बैठक भाकपा (माले) प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान के नेतृत्व में आयोजित हुई। उपस्थित मजदूरों ने देसुआ रैक प्वाइंट पर काम करने गए लोकल मोटिया मजदूरों को काम करने से रोक दिए जाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए आने वाले दिनों में रैक लगने पर काम नहीं दिए जाने की परिस्थिति में चक्का जाम कर विरोध करने का निर्णय लिया है।

भाकपा (माले) जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने स्थानीय प्रशासन पर एक दल से जुड़े स्थानीय लंपटों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मजदूरों को भगा कर उनके जगह बाहरी मजदूरों को काम दिया गया है। लोकल मजदूरों को काम मिले इसकी गारंटी स्थानीय प्रशासन को करना होगा। माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि देसुआ में रैक प्वाइंट बनते ही वापसी वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है। बाहरी मजदूरों को काम पर इसलिए गया है ताकि उनका शोषण मनमाने तरीके से किया जा सके। भाकपा (माले) लोकल मजदूरों को काम दिलाने के पक्ष में है और उनका शोषण हरगिज बर्दाश्त नही किया जाएगा। प्रशासन तत्काल लंपटों के गुण्डा गर्दी पर रोक लगाने का काम करे।

बैठक के अन्त में, मालती चौक होते हुए खलिफा बाबा स्थान तक विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें माले प्रखंड कमेटी सदस्य अर्जुन दास, विजय कुमार राम, सुशील कुमार सिंह,दीप नारायण पासवान, रंजीत पासवान,अमरेश पासवान,धीरज पासवान,विक्रम पासवान, परमेश्वर पासवान,श्रवण पासवान, शिवनारायण पासवान, रमेश पासवान, प्रमोद पासवान,मिलन पासवान, संतोष कुमार, मिथुन पासवान, शंकर पासवान सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे।