भारतीय संस्कृति के उत्थान एवं समाजसेवा हेतु समर्पित परिषद् के सदस्य नाम के न हो, बल्कि काम के हो- सुमन सिंह।
परिषद् समाज के प्रबुद्ध, समृद्ध एवं प्रभावी राष्ट्रसेवकों की गैर राजनीतिक एवं सामाजिक राष्ट्रीय संस्था- अमरनाथ प्रसाद।
परिषद् सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के साथ ही शिक्षा, संस्कार और संस्कृति युक्त नई पीढ़ी के निर्माण में करेगा पूर्ण सहयोग- डा चौरसिया।
#MNN@24X7 दरभंगा। भारत विकास परिषद् की भारती- मंडन शाखा, दरभंगा के उच्चाधिकारियों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक शाखा के अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में कोषाध्यक्ष श्रीरमण अग्रवाल के स्थानीय कादिराबाद स्थित निवास पर हुई, जिसमें परिषद् के उत्तर बिहार प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद, संरक्षक बी के उत्पल, पूर्वी क्षेत्र के संयुक्त महासचिव सुमन सिंह, पूर्वी क्षेत्र के संस्कार सचिव डा नवनीत शांडिल्य, प्रांतीय वित्त सचिव सीए कृष्ण कुमार चौधरी, शाखा के सचिव डा आर एन चौरसिया, कोषाध्यक्ष श्रीरमण अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार महासेठ, संयुक्त सचिव राजकुमार गणेशन तथा शिक्षा- संयोजक डा सुशील कुमार, अजय कुमार राय, दीपक बंसल तथा रश्मि सिन्हा आदि उपस्थित थे।
सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद व भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गीत- वंदे मातरम्….से हुआ, जबकि समापन राष्ट्रगान- जन गण मन… के सामूहिक गायन से।
बैठक में तय किया गया कि भारत विकास परिषद् की भारती- मंडन शाखा, दरभंगा की मजबूती के उद्देश्य से इसका पुनर्गठन कर समाज के शिक्षित, समृद्ध एवं प्रभावी लोगों को सदस्यता प्रदान की जाएगी। आगामी फरवरी माह में एक वृहत एवं महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर शाखा में पूर्व सदस्यों एवं नए सदस्यों को सक्रियता पूर्वक जोड़कर इसे सुदृढ़, समृद्ध एवं प्रभावी बनाया जाए। इस उद्देश्य से प्रान्त द्वारा सदस्यों के लिए वार्षिक कैलेंडर, मासिक पत्रिका- नीति, त्रैमासिक पत्रिका- ज्ञान प्रभा, परिषद्- परिचय से संबंद्ध फोल्डर, शाखा संचालन से संबंधित प्रोस्पेक्टस तथा सदस्यता फॉर्म आदि प्रदान किए गए।
परिषद् के पूर्वी क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव सुमन सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के उत्थान एवं समाजसेवा हेतु समर्पित भारत विकास परिषद् के सदस्य सिर्फ नाम के न हो, बल्कि काम के हो। इसमें ऐसे सदस्यों को लाएं जो राष्ट्रीय भावना एवं संस्कृति से ओतप्रोत और समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों के लिए भी कुछ करने की भावना रखते हो।
उत्तर बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद सदस्यों के बीच निरंतर संवाद जारी रखने तथा सुख- दुख में एक दूसरे के साथ रहने पर बल देते हुए कहा कि परिषद् की बैठक केवल खानापूरी न हो। बैठक एवं कार्यक्रम पूरी तरह पारिवारिक माहौल में संपादित हो।
उन्होंने उत्तर बिहार प्रांत के वेबसाइट लांच होने की जानकारी देते हुए बताया कि शाखा तथा उनके सदस्यों का पूर्ण विवरण दें, ताकि उन्हें वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। वहीं प्रांतीय वित्त सचिव सीए कृष्ण कुमार चौधरी ने शाखा स्तर पर अकाउंटों के रखरखाव तथा आय- व्यय पर विस्तार से जानकारी दी, जबकि क्षेत्रीय संस्कार सचिव डा नवीन शांडिल्य संगठन में अच्छे एवं सक्रिय लोगों को लाने पर जोर दिया, ताकि कार्यक्रमों में सहूलियत एवं समुचित मार्गदर्शन मिल सके।
भारती- मंडन शाखा, दरभंगा के महासचिव डा आर एन चौरसिया ने बताया कि संस्था में अभी 40 सदस्य हैं, जिन्हें अगले वित्तीय वर्ष में साठ सदस्यीय बनाने की योजना है। हमारी शाखा सामाजिक दायित्वों कै निर्वहन को प्राथमिकता देते हुए शिक्षा, संस्कार व संस्कृति हेतु नई पीढ़ी के निर्माण में पूर्ण सहयोग करेगी।वहीं दीपक बंसल ने रक्तदान हेतु साइट बनाए जाने का प्रायोगिक प्रदर्शन करते हुए परिषद् द्वारा इस ओर भी कार्य करने की जरूरत को रेखांकित किया।
संयुक्त सचिव राजकुमार गणेशन के संचालन में आयोजित बैठक में आगत अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत भारती- मंडन शाखा के अध्यक्ष अनिल कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष श्रीरमण अग्रवाल ने किया।