●10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम में प्रतिभागियों व विजेताओं को राजनीति विज्ञान विभाग के कौटिल्य कक्ष में दिया जायेगा प्रमाण-पत्र।
लनामिवि दरभंगा। आज दिनांक 8 दिसंबर 2022 को सुबह के 11 बजकर 30 मिनट से विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो० ध्रुव कुमार के संयोजन में तथा विश्वविद्यालय के पूर्व सीसीडीसी सह राजनीति विज्ञान विभाग के वरीय शिक्षक प्रो० मुनेश्वर यादव की अध्यक्षता में विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों, यथा, अंग्रेजी, हिन्दी, वाणिज्य एवं प्रबंधन, पुस्तकालय विज्ञान, मनोविज्ञान, जंतु विज्ञान, राजनीति विज्ञान के छात्र-छात्राओं के बीच “किशोरावस्था के परिप्रेक्ष्य में मानवाधिकार” विषय पर अंतर-विभाग भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
प्रतिभागियों एवं विजेताओं को 10 दिसंबर 2022 को विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के कौटिल्य कक्ष में आयोजित होने वाले मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम में प्रमाण पत्र दिया जाएगा। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो० मुनेश्वर यादव, प्रो० अनीस अहमद और डॉ० मुकुल बिहारी वर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।