विशेष बैठक में 03 एवं 20 को सिंडिकेट का निर्णय।

विभिन्न एजेंडों पर हुई चर्चा , 2023-24 के बजट पर रहा फोकस।

#MNN@24X7 दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशिनाथ झा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित पदाधिकारियों, संकाय अध्यक्षो एवं विभागाध्यक्षों की बैठक में वैसे तो कई मुद्दे पर चर्चा हुई लेकिन मुख्य फोकस 2023-24 के बार्षिक बजट निर्माण पर रहा। इस बार कई नए प्रावधानों को बजट में शामिल करने का निर्णय लिया गया।

इसी क्रम में तय हुआ कि 28 जनवरी 2023 को अधिषद यानी सीनेट की बैठक आयोजित होगी और इसके पूर्व दो-दो अभिषद यानी सिंडिकेट की बैठक बुलाई जाएगी। सिंडिकेट की पहली बैठक 03 जनवरी को तथा दूसरी बैठक 20 जनवरी को प्रस्तावित है। इसी तरह 12 जनवरी को वित्त समिति की बैठक होगी और इसके पूर्व अन्य सभी जरूरी सांविधिक निकायों की बैठक कर ली जाएगी।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि 2023-24 के बार्षिक बजट निर्माण पर चर्चा के दौरान सामूहिक निर्णय लिया गया कि भवनों के जीर्णोद्धार ,आउट सोर्सिंग, पीजी विभाग में कम्प्यूटर शिक्षक की तैनाती समेत विश्वविद्यालय प्रबंधन संचार व्यववस्था यानी यूएमआईएस पर आने वाले खर्चे का बजट में विशेष रूप से प्रावधान रखा जाय। वहीं नैक मूल्यांकन में आने वाले खर्चे की राशि की मांग सरकार से करने का निर्णय लिया गया।

मौके पर प्रतिकुलपति डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने भी कई सुझाव दिए। बैठक में डीन डॉ सुरेश्वर झा, प्रॉक्टर डॉ श्रीपति त्रिपाठी,एफए कैलाश राम, कुलसचिव डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह,एफओ डॉ जयकिशोर चौधरी, डीआर डॉ दीनानाथ साह, सीसीडीसी डॉ विजय कुमार मिश्र, बजट पदाधिकारी डॉ पवन कुमार झा, विधि पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार झा, एनएसएस पदाधिकारी डॉ सत्यवान कुमार, मिथिलेश लाल कर्ण समेत सभी संकाय अध्यक्ष व विभाग अध्यक्ष मौजूद थे।