#MNN@24X7 आज दिनांक 21.03.2024 को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के दरबार हॉल में रेड रिबन क्लब ,बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के सौजन्य से सभी अंगीभूत महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों एवं नोडल पदाधिकारियों की समीक्षा एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था – युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता ।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रामकुमार झा के वैदिक मंगलाचरण से हुआ । सभाध्यक्ष माननीय प्रभारी कुलपति महोदय डॉ.सिद्धार्थ शंकर सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वालन तथा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। कुलगीत की प्रस्तुति शिक्षा शास्त्र की छात्र गंजन एवं नेहा ने की।सभाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ सिंह प्रभारी कुलपति केएसडीएसयू का सम्मान प्रो.दिलीप कुमार झा तथा विशिष्ट अतिथियों डॉ आर.आर.प्रसाद एवं डॉ.एम.के.शुक्ला का सम्मान प्र. दयानाथ झा , डॉ.विनय कुमार मिश्र ने फूल की माला,शाल तथा पाग से किया।
स्वागत भाषण द्विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार झा ने मंचस्थ सभाध्यक्ष तथा अतिथियों का स्वागत किया । विषय प्रवर्तन डॉ. जितेंद्र कुमार प्रधानाचार्य ने किया। उन्होंने पुरुषार्थ चतुष्टय धर्म अर्थ काम तथा मोक्ष की प्राप्ति सम्यक् आचरण के द्वारा प्राप्त करने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. आर आर प्रसाद ने बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच जरूरी होने की बात कही । युवाओं को होने वाले मानसिक रोगों ,अवसादों से बचाने को कहा। विशिष्ट अतिथि डॉ .एम.के. शुक्ला ने एड्स तथा महिलाओं में होने वाले कैंसर जैसे रोगों के लक्षण व रोकथाम तथा रक्तदान विषय पर अपने विचार रखें।
माननीय प्रभारी कुलपति डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि एड्स बीमारी का कोई इलाज नहीं है बल्कि जागरूकता ही इसका इलाज है ।स्वास्थ्य शब्द की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि अपने आप में स्थित होना ही स्वस्थ होना है। उन्होंने कहा कि योग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है। स्वास्थ भारत समर्थ भारत आदि की संकल्पना हमारे संस्कृत वांमय में है निहित,जिसे पूरा करने के लिए युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना है जरुरी। मंच संचालन डॉ.त्रिलोक झा नोडल पदाधिकारी ,बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय पचाढ़ी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ घनश्याम मिश्र प्रधानाचार्य, म.म.लता. लोहना विद्यापीठ, मधुबनी ने किया । राष्ट्रगान के साथ सभा की समाप्ति हुई।
कार्यक्रम में सहभागिता देने वाले विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ दीनानाथ साह,प्रधानाचार्यों में डॉ दिनेश्वर यादव, डॉ.रविशंकर, डॉ.प्रभाष चन्द्र झा, डॉ सीता चरण झा,डॉ.विकाऊ झा, डॉ.अश्विनी शर्मा, डॉ आर.पी.चौधुर , डॉ दिनेश झा,डॉ.प्रकाश चन्द्र यादव, डॉ.राम संयोग राय…., आदि प्रमुख हैं ।
नोडल पदाधिकारियों में डॉ. त्रिलोक झा, डॉ राम कुमार झा, डॉ ममता पांडेय, डॉ सुभाष चन्द्र प्रसाद, डॉ निर्मल कुमार झा, डॉ.मनमोहन झा, डॉ.प्रभा नंदा, डॉ समीक्षा पांडेय,… आदि प्रमुख हैं। संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों , पदाधिकारियों एवं प्राध्यापकों में प्रो.दिलीप कुमार झा,प्रो.रेणुका सिन्हा,प्रो.दयानाथ झा ,प्रो.पुरेन्द्र वारिक, डॉ.शंभुशरण तिवारी, डॉ यदुवीर शास्त्री,