#MNN@24X7 समस्तीपुर, राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने एलपीजी घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कहा कि केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी की कीमत 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी है। आगे कहा कि एलपीजी रसोई गैस की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी ने न केवल देश की माताओं और बहनों की आंखों में आंसू ला दिए हैं, बल्कि आज देश के घरों की रसोई भी आंसू बहा रही है, जिससे उन्हें बड़ी पीड़ा और कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। 

राजद नेता ने कहा कि मार्च 2014 में एक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम सिलेंडर) की कीमत लगभग 450 रुपये थी जो अब 1 मार्च 2023 को लगभग 1200 रुपये हो गई है। केंद्र द्वारा पिछले 9 वर्षों में एक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 3 गुना बढ़ा दी गई है। जो न्यायसंगत नहीं है l जनहित में केन्द्र सरकार को घरेलू गैस सिलेंडर में किये गए मूल्य वृद्धि को वापस लेना चाहिए l