#MNN@24X7 दरभंगा, 05जनवरी, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभाग के कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
    
बैठक में मुख्यमंत्री 7 निश्चय के अंतर्गत हर नल का जल योजना ग्रामीण एवं हर नल-जल योजना शहरी, पक्की नाली- गलियाँ, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल विकास केंद्रों का संचालन, दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय एवं वहाँ निर्माणाधीन 300 शैय्या वाला छात्रावास, प्रत्येक अनुमंडल में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना, मत्स्य पालन, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुस्लिम अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना, अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना की समीक्षा की गई।
   
स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में दी जानेवाली ऋण राशि के संबंध में बताया गया कि इनमें केवल मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में एक प्रतिशत का ब्याज लगता है, बाकी तीनों उद्यमी योजना में ब्याज नहीं लगता है। इस योजना के अंतर्गत दस लाख रुपये 50 प्रतिशत अनुदान पर तीन किस्तों में उपलब्ध कराए जाते हैं।

प्रथम किस्त चार लाख रुपये, द्वितीय किस्त चार लाख रुपये एवं तृतीय किस्त दो लाख रुपये, तृतीय किस्त प्राप्त हो जाने के उपरांत सात साल में 84 किस्तों में राशि लौटानी है।
    
अविवाहित बालिका के इंटरमीडिएट पास करने पर 25000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए बालिका को स्वयं मेधा सॉफ्ट पर प्रविष्टि करनी होती है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 2 जनवरी से पोर्टल खुला हुआ है, संबंधित छात्रा सहायता राशि प्राप्त करने हेतु इस पर अपनी प्रविष्टि कर सकती है।
 
जिला शिक्षा पदाधिकारी,दरभंगा ने बताया कि इंटरमीडिएट उत्तीर्ण 6261 अविवाहित छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है अभी भी 3146 इण्टरमीडिएट उतीर्ण अविवाहित छात्राएं पोर्टल पर अपनी प्रविष्टि नहीं कर पाई है।
   
बैठक में बताया गया कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 54383 छात्रों में से 51400 स्नातक उत्तीर्ण छत्राओं को सहायता राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।
    
उल्लेखनीय है कि 31 मार्च 2022 के पहले  स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 25 हजार रुपये एवं अप्रैल 2022 के बाद उत्तीर्ण छात्राओं को 50 हजार रुपये की सहायता राशि बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है।
    
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत 0 से 2 वर्ष के बालिकाओं का पूर्ण टीकाकरण होने के उपरांत 2000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
   
बैठक में बताया गया कि 100 शैय्या वाला निर्माणाधीन जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास 31 मार्च 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इसमें कार्य अंतिम चरण में यह छात्रावास अपने निर्धारित समय में बन जाएगा।
   
जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि जिले के 2381 जलाशय 4484. 58 हेक्टेयर में अवस्थित हैं। इस वर्ष अब तक मछली का उत्पादन 56.40 मेट्रिक टन हुआ है। पिछले वित्तीय वर्ष में 74। 40 मेट्रिक टन मछली का उत्पादन किया गया था।
    
बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती अमृषा बैंस, नगर आयुक्त कुमार गौरव, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, संबंधित अभियंता गण एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।