-08 एवं 28 को सिंडिकेट का निर्णय

-विभिन्न निकायों की बैठक तिथि तय

#MNN@24X7 दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय में सिंडिकेट, सीनेट समेत अन्य सांविधिक निकायों की बैठक की तिथि बढ़ा दी गयी है। कुलपति डॉ शशिनाथ झा के आदेश पर अब अधिषद यानी सीनेट की बैठक 28 जनवरी के बदले 11 फरवरी को होगी। इसी तरह सीनेट से पूर्व दो-दो अभिषद यानी सिंडिकेट की बैठक की जाएगी। पहली बैठक 08 जनवरी को एवं दूसरी 28 जनवरी को होगी।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि वित्त समिति की पहली बैठक तय तिथि के अनुसार 12 जनवरी को ही होगी जबकि दूसरी बैठक 22 जनवरी को होगी। वहीं, सम्बन्धन समिति 10 जनवरी को एवं विद्वत परिषद 17 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसी तरह वरीयता अनुमोदन समिति की बैठक 21 जनवरी को होगी।

यहां उल्लेख कर देना जरूरी है कि इस बार के 2023-24 बार्षिक बजट में भवनों के जीर्णोद्धार ,आउट सोर्सिंग, पीजी विभाग में कम्प्यूटर शिक्षक की तैनाती समेत विश्वविद्यालय प्रबंधन संचार व्यववस्था यानी यूएमआईएस पर आने वाले खर्चे का विशेष रूप से प्रावधान रखा जाएगा।